केमिकल अर्थिंग के प्र्कार : जी आई (GI ) अर्थिंग या कॉपर (Cu) अर्थिंग


GI केमिकल अर्थिंग : यह सामान्य तरह की अर्थिंग है जो ज्यादा तर मांग मे रहती है। यह एक GI के पाइप के अंदर अर्थिंग केमिकल और एक GI की स्ट्रिप होती है। इसमें ऊपर GI की स्ट्रिप मे ड्रिल होल होते है जिसमे वर्थिंग वायर आ कर कनेक्ट हो जाता है।
GI केमिकल पाइप अर्थिंग : यह एक स्पेशल टाइप की अर्थिंग है जिसमे GI पाइप के अंदर भी एक पाइप होता है और दोनों पाइप्स मे केमिकल अर्थिंग भरी होती है। इसकी लाइफ और रिजल्ट नार्मल एअर्थ इलेक्ट्रोड से ज्यादा रहते है।
कॉपर (Cu) केमिकल अर्थिंग : यह सामान्य कॉपर पाइप की अर्थिंग है जो ज्यादातर अपने उच्च क्वालिटी की वजह से जानी जाती है। यह एक कॉपर के पाइप के अंदर अर्थिंग केमिकल भरा रहता है और एक Cu की स्ट्रिप होती है। इसमें ऊपर Cu की स्ट्रिप मे ड्रिल होल होते है जिसमे वर्थिंग वायर आ कर कनेक्ट हो जाता है।

बोंडेड कॉपर (Cu) केमिकल अर्थिंग : यह सामान्य MS पाइप के ऊपर कॉपर की कोटिंग करी गई होती है। यह GI से बेहतर लकिन प्योर कॉपर रोड से कम रिजल्ट देती है। यह एक कॉपर कोटेड के पाइप के अंदर अर्थिंग केमिकल भरा रहता है और एक Cu की स्ट्रिप होती है। इसमें ऊपर Cu की स्ट्रिप मे ड्रिल होल होते है जिसमे वर्थिंग वायर आ कर कनेक्ट हो जाता है।
कहा पर कैसी अर्थिंग काम मे आती हैं
१. जहां बॉडी अर्थिंग की बात हो या जरुरत हो वहा पर GI की अर्थिंग कराई जाती है।
२. जहां न्यूट्रल अर्थिंग की बात हो या जरुरत हो वहा पर Cu की अर्थिंग करानी चाइए।
इलेक्ट्रिकल प्रैक्टिसेज और गाइडलाइन्स के अनुसार कॉपर वर्थिंग का महत्व और रिजल्ट GI केमिकल अर्थिंग के मुकाबले ज्यादा है

अगर हम मूल्य की बात करे तो कॉपर अर्थिंग GI से करीब 4 गुना ज्यादा महँगी होती है।
केमिकल अर्थिंग या केमिकल एअर्थ इलेक्ट्रोड की लाइफ लगभग 20 वर्षो की है।
यह अर्थिंग मेंटेनेंस फ्री होती है.

No comments:
Post a Comment