डीजल जनेटर्स के लिए कितनी अर्थिंग जरुरी ??????????
डीजल जनरेटर जो कि बिजली आपूर्ति के काम की मशीन है जो मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी मे कन्वर्ट करती है। इसमें इंस्टालेशन के टाइम पर अर्थिंग का महत्त्व पूर्ण काम है। अर्थिंग न की जनरेटर की सेफ्टी के लिए जरुरी है बल्कि ये जनरेटर पर काम करने वाले ऑपरेटर के लिए भी बहुत जरुरी है.

जनरेटर के प्र्कार।
(a) थ्री फेज जनरेटर, भारत मे 415 वोल्टस पर , जिसमे तीन फेज और एक न्यूट्रल होता हे
(b)सिंगल फेज जनरेटर , भारत मे 240 वोल्टस पर , जिसमे एक फेज और एक न्यूट्रल होता है
थ्री फेज जनरेटर के लिए अर्थिंग : तीन फेज जनरेटर के लिए 04 अर्थिंग होनी चाहिए। जिसमे 02 अर्थिंग न्यूट्रल पर कनेक्ट हो जाती है और 02 अर्थिंग जनरेटर बॉडी पर कनेक्ट हो जाती है। बेटर रिजल्ट्स के लिए अगर ये अर्थिंग कॉपर की है तो उत्तम है अन्यथा इसमें आप बॉडी अर्थिंग GI की करा ले और न्यूट्रल के लिए कॉपर की अर्थिंग। सामान्यता कई लोग चारो अर्थिंग GI की ही करते है।
सिंगल फेज जनरेटर के लिए अर्थिंग : सिंगल फेज जनरेटर के लिए 02 अर्थिंग होनी चाहिए। जिसमे दोनों अर्थिंग जनरेटर बॉडी पर कनेक्ट हो जाती है। सामान्यता ये GI की होती है।
अर्थिंग और अर्थिंग स्ट्रिप्स का साइज जनरेटर के साइज के साथ बदल जाता है. इसके लिए आप जनरेटर बनाने वाली कंपनी या बिजली का काम करने वाले एक्सपर्ट की राय ले

ऊपर दी गई गाइडलाइन्स IS स्टैंडर्ड्स का ध्यान मे रख कर ली गई है
नोट : बिजली कनेक्शन के लिए केवल armoured केबल का ही प्र्योग करे और उसके armoured वायर्स को अच्छी तरह से ग्लैंडिंग करे। ग्लैंड पूरे भरे हुए होने चाइए और armoured वायर उसमे अच्छी तरह फिक्स हो। प्रॉपर ग्लैंडिंग से भी अर्थिंग से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.
मेरा ये सुझाव है की आप केमिकल एअर्थिग का यूज़ करे। इनकी लाइफ ज्यादा होती है और ये मेंटेनेंस फ्री भी होती है। साथ ही ये जगह भी कम लेती है
धन्यवाद
बेस्ट भारत








